मंगलवार, 22 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. violation of election code of conduct
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अक्टूबर 2018 (20:21 IST)

अखिलेश के काफिले में शामिल होने जा रहे वाहनों पर कार्रवाई, 17 गाड़ियों के बने चालान

Akhilesh Yadav
छतरपुर। चुनाव आचार संहिता का उल्‍लंघन करने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले में शामिल डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों पर मध्यप्रदेश के छतरपुर में कार्रवाई की गई है।


परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि समाजवादी पार्टी की इन गाड़ियों पर पार्टी के झंडे, बैनर और पट्टिका आदि लगी हुई थी, जिससे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा था। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही छतरपुर शहर के नौगांव रोड पर की गई है।

खजुराहो पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले में शामिल होने ये गाड़ियां खजुराहो जा रहीं थीं, उन्होंने बताया कि कुल 17 गाड़ियों पर दस हजार पांच सौ रुपए के चालान किए गए हैं।

इसी तरह खजुराहो पुलिस ने भी पुलिस अधीक्षक विनीत खन्ना के निर्देशन में समाजवादी पार्टी के झंडे, बेनर व पार्टी से संबंधित अन्य प्रचार सामग्री लगे 7 वाहनों का चालान किया। (वार्ता)