मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान तीसरी आंख की नजर रहेगी उत्तरप्रदेश सीमा पर
भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में विधानसभा चुनाव के दौरान पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश की सीमा पर कड़ी निगरानी रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 12 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इन कैमरों के जरिए अधिकारी सीमा पर आने-जाने वाले लोगों को लाइव देख सकेंगे।
पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस ने जिले के अटेर की ओर उत्तरप्रदेश की सीमा में लगे कैमरों और चैकिंग प्वॉइंट का शनिवार को जायजा लिया। इस अवसर पर एएसपी डॉ. गुरकरन सिंह और आरआई रजनी गुर्जर भी साथ थे।
अल्वारेस ने बताया कि विधानसभा चुनाव में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इसके लिए तीसरी आंख का भी सहारा लिया जा रहा है। पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश की सीमा पर 9 थाना क्षेत्रों में 12 जगहों पर उच्च क्षमता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं, साथ ही दूसरे जिलों को छूने वाली सीमा पर 11 जगह भी कैमरा लगाए गए हैं।
इसके अलावा यहां तैनात एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) और एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) के साथ 1-1 हैंडीकेम कैमरा भी दिया गया है, जो कि पूरी कार्रवाई की रिकॉर्डिंग कर रहे हैं।