मध्यप्रदेश में मतगणना के लिए प्रशिक्षण का पहला चरण संपन्न
विदिशा। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के मद्देनजर विदिशा की पांच विधानसभा सीटों के मतों की गिनती के लिए प्रशिक्षण का पहला चरण संपन्न हो गया। इसमें कर्मचारियों को मतगणना के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मतों की गिनती के लिए बुधवार को यहां आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले चरण में कर्मचारियों से कहा कि मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शी एवं गंभीरता से किया जाए। गणना में किसी भी प्रकार की त्रुटि संभव नहीं है, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए।
वहीं कलेक्टर विदिशा ने मेनडिटी व्हीव्हीपैट और डिमांड व्हीव्हीपैट की गणना करने की बारीकियों से अवगत कराया। कलेक्टर विदिशा ने कहा कि मास्टर ट्रेनर्सों द्वारा मतगणना के संबंध में जो जानकारियां दी जा रही हैं उसे आत्मसात करें।
मतगणना कार्य अति महत्वपूर्ण है, जिसमें किसी भी प्रकार से प्रशासकीय तंत्र से चूक न हो का विशेष ध्यान रखा जाएगा। यहां के इंजीनियरिंग कॉलेज में 11 दिसंबर को मतों की गिनती का कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा के मतगणना कक्ष में 14-14 टेबलें लगाई जाएंगी।