रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Indore district Vidhan Sabha election
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 नवंबर 2018 (21:36 IST)

इंदौर जिले में अंतिम दिन बागी प्रीति समेत 15 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए

इंदौर जिले में अंतिम दिन बागी प्रीति समेत 15 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए - Indore district Vidhan Sabha election
इंदौर। इंदौर जिले में विधानसभा निर्वाचन के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को 15 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए। जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब 96 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष हैं। नाम वापस लेने वालों में प्रमुख हैं- कांग्रेस की बागी उम्मीदवार प्रीति अग्निहोत्री, कमलेश खंडेलवाल और भाजपा के ललित पोरवाल। सभी बागी उम्मीदवार स्वतंत्र चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे लेकिन आखिरी दिन उन्होंने हथियार डाल दिए।
 
 
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में मोतीसिंह पटेल, राजेन्द्र सिंह तथा यशवंतसिंह चौधरी, इंदौर-1 से प्रीति अग्निहोत्री, कमलेश खंडेलवाल तथा सीमा सतीश मलिक, इंदौर-3 से किशोर मीणा, जगदीश चौथमल, मोहम्मद यूनुस तथा ललित पोरवाल, इंदौर-4 से वरुण शर्मा, इंदौर-5 से मुकेश यादव, राऊ से ओमप्रकाश यादव, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) से रामचन्द्र दास तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर से सुनील परमार ने अपना नाम वापस ले लिया है।
 
नाम वापसी के पश्चात जिले में अब कुल 96 उम्मीदवार चुनाव मैदान में शेष है। इनमें से विधानसभा क्षेत्र देपालपुर में 12, इंदौर-1 में 11, इंदौर-2 में 9, इंदौर-3 में 10, इंदौर-4 में 11, इंदौर-5 में 13, राऊ में 10, डॉ. अम्बेडकर नगर (महू) में 11 तथा विधानसभा क्षेत्र सांवेर में 9 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
 
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 11 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें
कश्मीर में दो पाकिस्तानी बहुएं बन गईं पंच-सरपंच? प्रशासन कराएगा जांच