मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Firing in Kamalnath Road show
Written By
Last Modified: सागर , बुधवार, 26 सितम्बर 2018 (17:03 IST)

कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ के रोड शो में फायरिंग, समर्थकों में मची अफरातफरी

Kamalnath Road show
सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के रोड शो के दौरान उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक व्यक्ति ने बंदूक से फायर कर दिए। दरअसल, यह फायरिंग कमलनाथ के ही एक समर्थक के गनमैन ने किए थे। 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता अखिलेश केसरवानी के भूपतसिंह नामक निजी गार्ड ने सागर के गुजराती बाजार में 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक से एक के बाद एक चार हवाई फायर कर दिए। गोलियों का आवाज आते ही रोड शो में शामिल लोगों में अफरातफरी मच गई। 
 
पुलिस ने जब भूपत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि अखिलेश केसरवानी उर्फ मोनी भैया के कहने पर ही कमलनाथ के स्वागत में हवाई फायरिंग फायरिंग की थी। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।