• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Sony, smartphone, Sony Xperia X
Written By
Last Modified: सोमवार, 5 सितम्बर 2016 (17:50 IST)

खुशखबर, 10 हजार रुपए तक कम हुई सोनी के इस शानदार फोन की कीमत

Sony
नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने अपने एक्सपीरिया एक्स और जेड5 प्रीमियम की कीमतों में 21 प्रतिशत तक कमी की है।  कंपनी ने एक बयान में बताया कि फोनों की कीमतों में कमी 1 सितंबर से प्रभावी होगी और एक्सपीरिया एक्स की बिक्री कीमत अब 38,990 रुपए हो गई जो मई में उसे बाजार में पेश किए जाने के दौरान 48,990 रुपए थी। इस प्रकार फोन की कीमत 10,000 रुपए यानी 21 प्रतिशत कम कर दी गई है।
इसी तरह एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम की कीमत अब 47,990 रुपए होगी जो अक्टूबर 2015 में 55,990 रुपए थी। इसकी कीमत में 8,000 रुपए यानी 14 प्रतिशत की कमी की गई है।
ये भी पढ़ें
विक्रेताओं की लिवाली से सोने-चांदी में तेजी