• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Smart phones, mobile company, Jivi mobile,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 अप्रैल 2016 (19:33 IST)

सिर्फ 699 रुपए का मोबाइल, साथ में मुफ्त मिलेगा एलईडी वल्ब

Smart phones
मोबाइल के बाजार में एक और कंपनी जाइवी मोबाइल ने कदम रख दिया है। कंपनी ने 699 रुपए से लेकर 1199 की कीमत के साथ फीचर फोन लॉन्च किए हैं। इन फोन के लिए कंपनी चीन से पुर्जे लाकर दिल्ली और महाराष्ट्र में निर्माण कर रही है। कंपनी ने फोन खरीदने पर एक एलईडी वल्ब मुफ्त देने की घोषणा की है। 
कंपनी के सीईओ पंकज आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोन लांच करते हुए कहा कि उनके फोन बाजार में उपलब्ध हैं। अब सस्ते फोन की नई श्रंखला लांच की गई है। पहले कंपनी चीन से फोन बनाकर ला रही थी। लेकिन अब दिल्ली के महिपालपुर और महाराष्ट्र में दो कारखाने लगाए गए हैं जहां फोन तैयार किए जा रहे हैं।
 
कंपनी का कहना है कि उसका पहला कारखान महिपालपुर में चालू हो चुका है जिसकी क्षमता सालाना सात लाख मोबाइल तैयार करने की है। कंपनी ने दावा किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में उन लोगों तक पहुंचेंगे जो अभी महंगे मोबाइल फोन खरीदने में सक्षम नहीं हैं। (एजेंसियां)