रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. OnePlus 7 price features
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 मई 2019 (22:52 IST)

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro हुए लांच, भारत में रहेगी इतनी कीमत

OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro हुए लांच, भारत में रहेगी इतनी कीमत - OnePlus 7 price features
चीन की मशहूर स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को भारत में लांच कर दिया। एक इवेंट में दोनों स्मार्ट फोन्स को लांच किया गया। सबसे ज्यादा उत्सुकता इनकी कीमतों को लेकर थी। इवेंट में OnePlus Bullets Wireless भी लांच किया गया, जिसकी कीमत 5,990 रहेगी।
 
भारत में OnePlus 7 की कीमत 
 
6GB + 128GB वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपए रहेगी
8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 37,999 रुपए रहेगी।
 
OnePlus 7 के फीचर्स  : वनप्लस 7 प्रो में 8 कोर वाला क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 7 नैनोमीटर चिपसेट, 48 मेगापिक्सल का कैमरा, UFS 3.0 यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज, फोन में डोलबी एटमॉस के 3 डी साउंड वाले डुअल स्पीकर भी दिए गए हैं। 

OnePlus 7 Pro की कीमत
 
6GB + 128GB की कीमत 48,999 रुपए 
8GB + 256GB की कीमत 52,999 रुपए
12GB +256GB की कीमत 57,999 रुपए