• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple Preparing To Launch An 8-Inch Foldable iPhone In 2023, Claims Analyst
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 मई 2021 (17:47 IST)

2023 में लांच हो सकता है Apple का फोल्डेबल आईफोन, ये हो सकते हैं फीचर्स

2023 में लांच हो सकता है Apple का फोल्डेबल आईफोन, ये हो सकते हैं फीचर्स - Apple Preparing To Launch An 8-Inch Foldable iPhone In 2023, Claims Analyst
Apple भी अब गैजेट्‍स कंपनियों को मात देने के लिए नई रणनीति तैयार कर ली है। यूं तो अब तक सैमसंग ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन की पेशकश कर दी है, लेकिन एप्पल इस मामले में अभी पीछे था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल 2023 में फोल्डेबल आईफोन लाने की प्लान कर रही है।
 
फोल्डेबल आईफोन में 8 इंच का फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका अस्पेट रेश्यो 16:9 दिया जा सकता है। कंपनी के इसकी पुष्टि के लिए फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि एप्पल, सैमसंग, हुवावे, मोटोरोला और एलजी की तरह फोल्डेबल आईफोन मॉडल लाने वाली है।
 
एम एरिना की रिपोर्ट में बताया गया है कि जब यह डिवाइस अनफोल्ड होगा, इसमें क्यूएचडी प्लस रिजॉल्यूशन की सुविधा भी होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि आपूर्तिकर्ता एक बार फिर सैमसंग होगा, लेकिन इसमें टीपीके द्वारा विकसित सिल्वर नैनोवायर टच तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जो कि सैमसंग के वाई-ओक्टा दृष्टिकोण से बेहतर होगी।
 
रिपोर्ट में ओप्पो, वीवो, शाओमी और ऑनर जैसे अन्य प्रतिस्पर्धी ब्रांडों का भी उल्लेख किया गया है, जो इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में फोल्डेबल स्मार्टफोन की रेस में प्रवेश करेंगे। इनके लिए 1.7 करोड़ वॉल्यूम की उम्मीद जताई गई है।
ये भी पढ़ें
Corona स्थिति की प्रधानमंत्री मोदी ने की समीक्षा, 4 राज्‍यों के मुख्यमंत्रियों से की बात