शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Apple iPhone SE 5G launched at Rs 43,900: All you need to know
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 मार्च 2022 (19:49 IST)

Apple ने लांच किया अब तक का सबसे सस्ता iPhone SE 5G, जानिए क्या हैं फीचर्स

Apple ने लांच किया अब तक का सबसे सस्ता iPhone SE 5G, जानिए क्या हैं फीचर्स - Apple iPhone SE 5G launched at Rs 43,900: All you need to know
Apple ने अपने नए iPhone SE 5G को भारत में लांच कर दिया है। भारत में इसकी कीमत 43,900 रुपए बताई जा रही है। Peak Performance Spring 2022 event में Apple ने स्मार्टफोन को लांच करने की घोषणा की। iPhone SE, iPhone SE (2020) का अपग्रेड मॉडल है जिसे अप्रैल 2020 में लांच किया गया था।

नया iPhone SE 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। स्मार्टफोन कंपनी के सबसे पावरफुल A15 बायोनिक चिप पर काम करता है, जिसे पिछले साल iPhone 13 लाइनअप में पेश किया गया था। नए iPhone SE (2022) में एक बेहतर रियर कैमरा भी है। हालांकि हार्डवेयर अपग्रेड के बाद भी नया iPhone SE पुरानी डिजाइन लैंग्वेज के साथ आता है, जिसे लगभग 2 साल पहले लांच किया गया था।
 
कैसा है कैमरा : iPhone SE 5G पर रियर कैमरा डीप फ्यूजन सहित फीचर्स का सपोर्ट करता है। यह 60fps तक 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और स्टिल शॉट्स के लिए स्मार्ट HDR 4 को भी सपोर्ट करता है। कैमरा सफ्फायर (sapphire) क्रिस्टल लेंस कवर द्वारा भी सुरक्षित है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए iPhone SE 5G में फ्रंट में फेसटाइम एचडी कैमरा दिया गया है।  नया आईफोन भी पिछले iPhone SE की तरह f/1.8 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा सेंसर के साथ आता है। हालांकि, रियर कैमरा सेंसर में सुधार शामिल हैं - एक बेहतर विजुअल प्रोसेसिंग।
कनेक्टिविटी फीचर्स : iPhone SE 5G, 4G VoLTE, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ v5, GPS/ A-GPS, NFC और एक लाइटनिंग पोर्ट सहित कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ आता है। बोर्ड पर सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, थ्री-एक्सिस जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
क्या है नए फीचर्स : iPhone SE 5G (2022) iOS 15 पर रन करता है। इसमें 4.7 इंच रेटिना एचडी डिस्प्ले है। आईफोन SE (2022) का डिस्प्ले पिछले आईफोन SE मॉडल की तरह ही है। कंपनी ने दावा किया है कि नए आईफोन SE में आगे और पीछे 'स्मार्टफोन में सबसे टफ ग्लास' है। ग्लास प्रोटेक्शन आईफोन 13 और आईफोन 13 Pro जैसा ही है। नया मॉडल IP67-सर्टिफाइड बिल्ड के साथ भी आता है।
 
iPhone SE 5G में A15 बायोनिक चिप है जो आईफोन 13 सीरीज पर भी उपलब्ध है। नए आईफोन SE पर A15 बायोनिक चिप की मौजूदगी का दावा है कि यह iPhone 8 की तुलना में 1.8 गुना तेज CPU परफॉर्मेंस प्रदान करता है। यह लाइव टेक्स्ट सहित फीचर्स भी लाता है।