रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
Written By प्रियंका पांडेय

एलजी शाइन की शाइन

एलजी शाइन (कीमत- 15,999 और 8,999 रुपए)*

एलजी शाइन की शाइन -
PRPR
अगर आप अपने पुराने मोबाइल फोन से तंग आ चुके हैं और किसी खूबसूरत और स्लिम मोबाइल सेट की तलाश में हैं, तो इस बार आपके लिए एलजी के पास काफी कुछ खास है। एलजी का नया एलजी शाइन स्लाइडर हैंडसेट और बार फोन वर्जन के शानदार मॉडलों में आपके पास उपलब्ध है।

एलजी शाइन के ये सुपर स्लिम मॉडल 13.8 मिलीमीटर (शाइन स्लाइडर) और 9.9 मिलीमीटर (शाइन बार) की स्लिम बनावट के हैं, जो अपनी हाई-टैक बनावट के कारण खास हैं।
विशेषताएँ-
13.8 मिलीमीटर (शाइन स्लाइडर) और 9.9 मिलीमीटर (शाइन बार), 2 मेगापिक्सेल कैमरा, आकर्षक बनावट, नेट ब्राउजिंग व ब्लूटूथ सुविधा।


माइक्रो एसडी कार्ड वाली एक्पैंडेबिल मेमोरी के साथ इन मोबाइल हैंडसेट्स में 2 मेगापिक्सेल ऑटो फोकस कैमरा भी उपलब्ध है। साथ ही इसमें उपभोक्ताओं के लिए मल्टी कोडैक सुविधा के साथ इस फोन में मल्टीमीडिया प्लेयर की सुविधा भी उपलब्ध है।

इतना ही नहीं, एलजी शाइन के इन हैंडसेट्स में आपको जीपीआरएस व एज नेटवर्क के साथ ब्लूटूथ व यूएसबी कनेक्टिविटी भी मिलेगी। साथ ही इस फोन को ऑपरेट करना भी बहुत आसान है।

बाजार में इस फोन की कीमत *15,999 रुपए (एलजीशाइन स्लाइडर) और *8,999 रुपए (एलजी शाइन बार) है।

* (उपर्युक्त मूल्य क्षेत्र के आधार पर परिवर्तनशील हैं।)