मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. चाइल्ड केयर
  4. vitamin b12 deficiency in children
Written By WD Feature Desk

बच्चों में चिड़चिड़ापन हो सकता है इस विटामिन की कमी का संकेत, ना करें नज़रंदाज़

जानिए कमी के कारण और बच्चों में कैसे कर सकते हैं इसकी पूर्ति

vitamin b12 deficiency in children
vitamin b12 deficiency in children

Vitamin B12 Deficiency in Children:
विटामिन B12 'बी' विटामिन की श्रेणी के अंतर्गत आता है। यह एक जरूरी विटामिन है जो विटामिन B12 ब्लड सेल्स और न्यूरोलॉजिकल हेल्थ को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह भ्रूण के तंत्रिका तंत्र और मस्तिष्क के विकास के लिए भी महत्वपूर्ण है।

आजकल बहुत से बच्चों में भी विटामिन बी12 की कमी देखी जा रही है। विटामिन B12 की कमी से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आ सकती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि बच्चों मैं विटामिन B12 की कमी के कारण क्या है और विटामिन B12 की कमी के लक्षण क्या है।ALSO READ: छोटे बच्चों के कपड़ों को साफ करते हुए कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलतियां

बच्चों में विटामिन B12 की कमी के कारण
आहार में विटामिन B12 युक्त खाद्य पदार्थों शामिल ना होने के कारण अक्सर विटामिन B12 की कमी देखने को मिलती है। इसके अलावा जब विटामिन बी12 का अवशोषण नहीं होता है तो उस स्थिति में भी विटामिन बी12 की कमी हो सकती है। कई बार छोटी आंत के कुछ हिस्सों में नुकसान के चलते विटामिन B12 की कमी हो सकती है। 

बच्चों में विटामिन B12 की कमी के लक्षण
विटामिन B12 के शुरुआती लक्षणों में थकान, कमजोरी, मुंह के आसपास लालिमा, भूख न लगना, धीरे-धीरे वजन का कम होना, कभी-कभी दस्त होना, कब्ज की समस्या होना शामिल है। विटामिन B12 की कमी के कारण बच्चों में चिड़चिड़ापन, हाथों और पैरों में सुन्नता, झनझनाहट आदि देखने को मिल सकता है।
इस प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए क्योंकि यह बच्चों में कई अन्य गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा बच्चों को उनकी डाइट में अधिक से अधिक विटामिन B12 युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए।

विटामिन B12 के फूड
विटामिन B12 की कमी दूर करने के लिए बच्चों को उनकी डाइट में विटामिन B12 युक्त खाद्य पदार्थों को शामिल करना चाहिए। कुछ खाद्य पदार्थ जैसे दूध और दूध से बने उत्पाद, हरी सब्जियां, अंडे, मछलियां, पालक और डार्क चॉकलेट को डाइट में खाने के लिए देना चाहिए। इससे उनमें कभी विटामिन B12 की कमी नहीं होगी।
 अगर बच्चों में विटामिन B12 की कमी हो गई है तो आप एक्सपर्ट की सलाह से उन्हें सप्लीमेंट दे सकते हैं। इससे विटामिन B12 की डिफिशिएंसी खत्म हो जाएगी। इसके अलावा यदि अन्य किसी कारणों से विटामिन B12 की कमी हो रही है तो उसका भी उपचार हो सकेगा। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।


ये भी पढ़ें
अगर बच्चे की छाती में जमा है कफ तो इन घरेलू उपायों से करें दूर