शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019
  4. महाराष्‍ट्र में राजनीतिक संग्राम : 11 में से 7 विधायक NCP में लौटे, नहीं माने अजीत पवार
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (08:44 IST)

महाराष्‍ट्र में राजनीतिक संग्राम : 11 में से 7 विधायक NCP में लौटे, नहीं माने अजीत पवार

Maharashtra | महाराष्‍ट्र में राजनीतिक संग्राम : 11 में से 7 विधायक NCP में लौटे, नहीं माने अजीत पवार
मुंबई। महाराष्‍ट्र में भाजपा ने भले ही अजीत पवार के साथ सरकार बना ली हो, देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले चुके हैं लेकिन NCP, शिवसेना और कांग्रेस ने अभी तक ‍अपनी हार नहीं मानी है। शनिवार शाम NCP की बैठक में 7 ऐसे विधायक भी शामिल हैं जो फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे।
 
इस तरह शरद पवार भतीजे अजीत पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। सुबह अजीत पवार के साथ नजर आ रहे 11 में से 7 विधायकों के NCP में लौटने से आज ही उपमुख्यमंत्री बने दिग्गज को बड़ा झटका लगा है। शरद पवार ने अजीत पवार के साथ बात कर उन्हें भी मनाने की कोशिश की लेकिन वह अभी भी अड़े हुए हैं। 
 
राज्यपाल ने फडणवीस सरकार को 30 नवंबर तक बहुमत साबित करने का समय दिया है जबकि NCP, कांग्रेस और शिवसेना का दावा है कि उसके पास बहुमत है और वह फडणवीस के बहुमत साबित करने में विफल होने के बाद सरकार बनाने का दावा करेगी।

इस बीच उद्धव ठाकरे ने भी मुंबई के ललित होटल में बैठक कर रहे हैं। शिवसेना विधायकों के फोन जब्त कर लिए थे। सूत्रों के अनुसार, शिवसेना और NCP अपने विधायकों को जयपुर भेज सकते हैं जबकि कांग्रेस विधायकों को भोपाल भेजा जा सकता है। बैठक में 42 विधायक पहुंचे।