शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. Congress leader Ramesh Chennithala's statement on rebels
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (16:19 IST)

चेन्निथला बोले, MVA में दोस्ताना मुकाबला नहीं, हम अपने बागियों को मनाएंगे

चेन्निथला बोले, MVA में दोस्ताना मुकाबला नहीं, हम अपने बागियों को मनाएंगे - Congress leader Ramesh Chennithala's statement on rebels
Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महा विकास आघाडी (एमवीए) के घटक दलों के बीच कोई दोस्ताना मुकाबला नहीं होगा और पार्टी यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि उसके सभी बागी नामांकन वापस ले लें।
 
यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए चेन्निथला ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने महायुति के अपने सहयोगियों की सीटें 'चुराई' हैं जबकि विपक्षी महा विकास आघाडी ने गठबंधन सहयोगियों के साथ बराबर का सलूक किया है।ALSO READ: BJP अकेले नहीं जीत सकती महाराष्ट्र चुनाव, ऐसा क्यों बोले देवेन्द्र फडणवीस
 
महाराष्ट्र में टिकटों के बंटवारे के बाद लगभग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को बगावत का सामना करना पड़ रहा है। कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपने नेतृत्व को चुनौती देते हुए, 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। महायुति और एमवीए दोनों के लिए यह सिरदर्द बना हुआ है।
 
4 नवंबर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है और इसके बाद स्पष्ट तस्वीर उभरकर सामने आएगी कि कितने बागी मैदान में बचे हैं। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शामिल हैं जबकि महायुति में भाजपा, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।
 
महाराष्ट्र में कांग्रेस मामलों के प्रभारी चेन्निथला ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता नसीम खान को समाजवादी पार्टी से बात करने के लिए कहा गया है और उन्हें उम्मीद है कि मुद्दे (बागियों द्वारा नामांकन के) को 4 नवंबर तक हल कर लिया जाएगा।ALSO READ: Maharashtra Election : महाराष्ट्र में कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, अब तक 71 नामों का ऐलान
 
उन्होंने कहा कि सभी बागी हट जाएंगे। एमवीए में कोई दोस्ताना लड़ाई नहीं होगी। बालासाहेब थोराट, विजय वडेट्टीवार और नाना पटोले बागियों से बात करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि एमवीए की सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है और इसके लिए हमारे सभी सहयोगी विधानसभा चुनाव अनुशासित तरीके से लड़ेंगे।
 
महायुति गठबंधन को 'अजीबोगरीब' करार देते हुए चेन्निथला ने दावा किया कि भाजपा ने सहयोगी दलों राकांपा और शिवसेना को आवंटित सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। उन्होंने कहा कि कोई महायुति नहीं है, केवल भाजपा ही चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने सहयोगी दलों की सीटें छीन ली हैं।ALSO READ: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोचक होगा मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा मैदान में
 
चेन्निथला ने दावा किया कि महायुति के सहयोगियों के बीच काफी मतभेद हैं। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राकांपा और शिवसेना को 'खत्म' कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमने महा विकास अघाड़ी के सभी सहयोगियों के साथ समान व्यवहार किया है। चेन्निथला ने यह भी दावा किया कि महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य सरकार की प्रमुख 'लाडकी बहन' योजना को धन की कमी के कारण बंद कर दिया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Maharashtra Election : 90 फीसदी सीटों पर बागियों को मनाने में सफल रहा MVA