बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shuajalpur MLA scolds blind, video viral
Written By
Last Updated :शाजापुर , रविवार, 2 जुलाई 2017 (09:40 IST)

दृष्टिहीन को भाजपा विधायक ने लगाई फटकार, वाइरल हुआ वीडियो

Shuajalpur MLA
शाजापुर। मध्यप्रदेश के शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक जसवंत सिंह हाड़ा ने समस्या सुनाने आए एक दृष्टिहीन को जमकर फटकारा। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो वाइरल हो गया।
 
हाड़ा शुक्रवार को शुजालपुर के ग्राम पचावदा में एक भूमिपूजन कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां स्थानीय निवासी दृष्टिहीन मुकेश जाटव अपनी समस्या का आवेदन लेकर पहुंचा था। वीडियो में हाड़ा मुकेश को सबके सामने फटकारते हुए दिख रहे हैं। विधायक ने उसे तमीज से बात करने की सलाह देते हुए आवेदन वापस कर उसे कलेक्टर के पास जाने के लिए कहा।
 
जाटव का कहना है कि हमारे गांव में विधायक आए थे, इसलिए लोगों का सहारा लेकर वे उनसे मिलने पहुंचे थे। गांव के बीच में खाली भूमि पर आंगनवाड़ी भवन बनाने और पानी की समस्या को लेकर आवेदन दिया था, लेकिन विधायक ने उन्हें बेवजह डांटकर भगा दिया।
 
इस बारे में हाड़ा का कहना है कि ग्रामीण का लहजा गलत था। उसे समझाते हुए बताया था कि प्रशासनिक कार्य प्रक्रिया से होता है, इसलिए उसे कलेक्टर के पास जाने के लिए कहा था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
तुर्की में ट्रांस प्राइड मार्च पर रोक, आयोजक अड़े