शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. विश्वासघाती हैं राहुल गांधी, पूर्व सीएम शिवराज चौहान का बड़ा हमला
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 अक्टूबर 2019 (12:06 IST)

विश्वासघाती हैं राहुल गांधी, पूर्व सीएम शिवराज चौहान का बड़ा हमला

Shivraj Singh Chauhan
-नवेद जाफरी
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कर्ज माफी के वादे पर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता विश्वासघाती हैं।

पूर्व सीएम चौहान सीहोर जिले की तहसील इछावर में बीजेपी के किसान प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पंहुचे थे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा। चौहान ने कहा कि राहुल बाबा तुमने कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर देंगे, लेकिन 10 महीने हो गए।
उन्होंने कहा कि विश्वासघाती राहुल गांधी तुमने जनता और किसानों को मार डाला। पीठ में छुरा घोंप दिया। चौहान ने कहा कि बर्बाद फसलों की 40 हजार प्रति हेक्टेयर की दर से राहत राशि मिलनी चाहिए। शिवराज ने कहा कि हम 5 एकड़ तक के किसानों को 200 रुपए में बिजली देते थे। अब बिजली तो मिल नहीं रही, बड़े-बड़े बिल जरूर आ रहे हैं।

शिवराज ने चेतावनीभरे अंदाज में कहा कि मुख्‍यमंत्री कमलनाथ कान खोलकर सुन लो, अगर कर्जा माफ नहीं हुआ तो सड़कों पर उतरकर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 10 महीने में ही मेरे मध्य प्रदेश को बर्बाद कर दिया। गरीबों के घर टूट गए, फसल खराब हो गई, सपने बह गए। यह देखकर मामा की आंखों में आंसू आ जाते हैं। कमलनाथ जी तुम क्या जानोगे जनता का दर्द।