मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Pakistan connection of Altmas who conspired to disturb harmony in Indore came to the fore: Home Minister
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 30 अगस्त 2021 (20:29 IST)

पाकिस्तान से कनेक्शन रखने वाला अल्तमस रच रहा था इंदौर के साथ प्रदेश में सौहार्द बिगाड़ने की साजिश: गृहमंत्री

नीमच की घटना पर बोले गृहमंत्री, हाथ कानून से बंधे हैं वरना ऐसे लोगों की दुनिया में जगह नहीं

पाकिस्तान से कनेक्शन रखने वाला अल्तमस रच रहा था इंदौर के साथ प्रदेश में सौहार्द बिगाड़ने की साजिश: गृहमंत्री - Pakistan connection of Altmas who conspired to disturb harmony in Indore came to the fore: Home Minister
भोपाल। इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई के बाद बाणगंगा थाने के घेराव के मास्टरमाइंड माने जाने वाले अल्तमस खान को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक पुलिस की गिरफ्तार में आए अल्तमस खान के पाकिस्तान से भी तार जुड़े हुए है। वहीं रीवा और नीमच में हुई मॉब लिचिंग की निंदा करते हुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हमारे हाथ कानून से बंधे हैं नहीं तो ऐसे लोगों की इस दुनिया में जगह नहीं है।

गृहमंत्री के मुताबिक इंदौर में चूड़ी वाली घटना के बाद गिरफ्तार किए गए अल्तमस के पास से तमाम तरह के आपत्तिजनक वीडियो और ऑडियो मिले है जो वह प्रदेश में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए धीरे-धीरे जारी करता है। इसके साथ ही अल्तमस के तार पाकिस्तान से भी जुड़े थे।गृहमंत्री ने यह भी कहा कि अल्तमस का संबंध असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल से भी है।

गौरतलब है कि इंदौर पुलिस ने अल्तमस के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की जांच में अब तक अल्तमस खान के मोबाइल में कई संदिग्ध वाट्सग्रुप मिले है। इसके साथ उसके पीएफआई और एसडीपीआई से जुड़े होने के भी सबूत मिले है। अल्तमस के मोबाइल से पुलिस को 200 से अधिक रिकॉर्डिग भी मिली है। जिसके जरिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश रची जा रही थी। 
 
गौरतलब है कि इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक की पिटाई के बाद भीड़ ने बाणगंगा थाने का घेराव कर लिया था। पुलिसकर्मियों ने थाना बंद कर अपनी जान बचाई थी। घटना के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने थाना घेराव करने वालों का संबंध एसडीपीआई और पीएफआई से होने की बात कही थी।