• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Order for investigation in police constable recruitment exam in Madhya Pradesh, Map will check IT result
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 29 मार्च 2022 (11:57 IST)

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश, मैप आईटी रिजल्ट में गड़बड़ी की करेगा जांच

मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में जांच के आदेश, मैप आईटी रिजल्ट में गड़बड़ी की करेगा जांच - Order for investigation in police constable recruitment exam in Madhya Pradesh, Map will check IT result
भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की आरोपों के बाद पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पूरे मामले पर कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट सिर्फ एक बार ही आया है। जो रिजल्ट आया है वह बहुत स्पष्ट है पहले और बाद की बात न करें। अगर किसी ने इस तरह का कूट रचित किया है। यह कूट रचित ही होगा क्योंकि रिजल्ट एक बार जारी हुआ है। इस विषय में बच्चे मुझसे भी बच्चे मिले थे। मैंने उसी समय कर्मचारी चयन बोर्ड के सबसे बड़े अधिकारी से बात की थी और मैप आईटी के सहयोग से जांच के आदेश दे दिए गए है।
क्या है पूरा मामला- दरअसल मध्यप्रदेश में पुलिस विभाग में 6 हजार पदों पर आरक्षकों की भर्ती चल रही है जिसके रिजल्ट पर विवाद हो गया है। सोमवार को भोपाल में पीईबी (व्यापम) दफ्तर के बाहर परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया था और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिले थे। प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों ने रिजल्ट में हेराफेरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ज्यादा नंबर लाने के बाद उनको नॉट क्वालीफाइड बता दिया गया जबकि उसकी कैटेगरी में कम नंबर वालों को क्वालीफाइड बता दिया गया है। मध्यप्रदेश में इन दिनों 6 हजार पदों पर पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा चल रही है जिसमें लिखित परीक्षा के रिजल्ट पर परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ने सवाल उठाने शुरु कर दिए है।
ये भी पढ़ें
श्रमिक संगठनों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी, बैंकों एवं परिवहन पर असर