शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Nisarg Cyclone Effect : Heavy Rain Rain Record in Madhay Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 5 जून 2020 (10:26 IST)

Nisarg Cyclone Effect : मध्यप्रदेश में मानसून से पहले भारी बारिश, 5 जिलों में 5 इंच से अधिक बरसा पानी

Nisarg Cyclone Effect : मध्यप्रदेश में मानसून से पहले भारी बारिश, 5 जिलों में 5 इंच से अधिक बरसा पानी - Nisarg Cyclone Effect : Heavy Rain Rain Record in Madhay Pradesh
भोपाल। निसर्ग तूफान के चलते मध्यप्रदेश मानसून आने से पहले ही बारिश से तरबतर हो गया है। तूफान के असर के चलते प्रदेश के विंध्य और बुंदेलखंड इलाके में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विंध्य के प्रमुख जिले रीवा, सतना और सीधी में कई इलाकों में 5 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही दमोह के हटा में करीब 6 इंच (152 मिमी) और विदिशा के सिरोंज में करीब 5 इंच (118 मिमी) बारिश रिकॉर्ड की गई है।   

भोपाल मौसम केंद्र से जारी आंकड़ों के मुताबिक रीवा जिले में करीब 5 इंच बारिश अब तक हुई है जिसमें रीवा में 102 मिमी, मनगवां में 128 मिमी, हनुमान में 94.6 मिमी, गुढ़ में 90 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ सीधी में 72.8 मिमी, बहरी में 129 मिमी और सिंहावल में 127 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि सतना में करीब 4 इंच 94.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

वहीं पन्ना जिले में 4 इंच से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम केंद्र की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पन्ना में  96.1 मिमी, पवई में 111.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। वहीं सागर में 60.5 मिमी, दमोह 62 मिमी, भोपाल में 32.9 मिमी, होशंगाबाद में 26.2 मिमी बारिश हुई है।
 ALSO READ: मानसून बन सकता है कोरोना का कैरियर,संक्रमण के और तेजी से फैलने का मंडराया खतरा
भारी बारिश का अलर्ट – रीवा, सीधी, सिंगरौली, सतना, अनूपपुर,शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, अशोकनगर
ये भी पढ़ें
पर्यावरण दिवस पर बोले पीएम मोदी, जैव-विविधता को संरक्षित रखने का संकल्प दोहराएं