शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh CM falls from stage
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया

मंच से फिसलकर नीचे गिरे मुख्‍यमंत्री शिवराज (वीडियो)

मंच से फिसलकर नीचे गिरे मुख्‍यमंत्री शिवराज (वीडियो) - Madhya Pradesh CM falls from stage
छतरपुर जिले के चंदला में उस समय हड़कंप मच गया जब गुरुवार को मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पैर फिसलने के कारण मंच से गिर पड़े। 
 
गौरतलब है कि मुख्‍यमंत्री चौहान पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को वे छतरपुर जिले के चंदला इलाके में थे। 
शिवराज ने यहां एक सभा को भी संबोधित किया था। सभा समाप्त होने के बाद जब वे मंच से उतर रहे तो उनका पैर फिसल गया और वे मंच से नीचे गिर पड़े।

हालांकि कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें तत्काल संभाल लिया। जिस समय शिवराज मंच से गिरे उस समय उनकी पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ थीं।