शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamalnath message through transfer diplomacy
Written By मुस्तफा हुसैन

कमलनाथ सरकार ने दिखाया दम, थोकबंद तबादलों से दिया यह संदेश

कमलनाथ सरकार ने दिखाया दम, थोकबंद तबादलों से दिया यह संदेश - Kamalnath message through transfer diplomacy
एमपी की कमलनाथ सरकार ने एक रात में 37 आईपीएस और 30 आईएएस अफसरों का तबादला कर साफतौर पर यह मैसेज देने की कोशिश की है कि सरकार में दस का दम है और कोई ये न समझे कि सरकार चलेगी नहीं। लोकसभा चुनाव के बाद यह बात शिद्दत से उठी थी कि केंद्र में भाजपा के शक्तिशाली हो जाने से अब एमपी में कमलनाथ सरकार को कभी भी खेत कर दिया जाएगा जिससे कहीं-न-कहीं प्रशासनिक स्तर पर भी संशय का माहौल बना था।
 
कमलनाथ सरकार के शनिवार रात निकले आदेश में 13 जिलों के पुलिस कप्तानों पर गाज गिरी है। सरकार ने कुल 37 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, वहीं 15 जिलों के कलेक्टर सहित 30 आईएएस अफसर बदल दिए गए। बीती रात कमलनाथ सरकार ने जो सर्जरी की, उसमें उसने पूरे प्रदेश के हर हिस्से को छुआ ताकि मैसेज प्रॉपर जाए।
 
इस सर्जरी में नीमच कलेक्टर राजीव रंजन मीणा का तबादला हुआ, जो डायरेक्ट आईएएस थे और नीमच उनकी पहली पदस्थापना थी। सरकार ने मात्र 5 महीने में उन्हें हटा दिया और उनकी जगह अजय गंगवार को कलेक्टर बनाया गया जिन्हें शिवराज सरकार ने पं. जवाहरलाल नेहरू के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने के लिए हटाया था।
 
वहीं मंदसौर एसपी विवेक अग्रवाल को भी हटाया गया जिन्हें आए हुए अभी 3 माह भी नहीं हुए थे और उनकी जगह कालापीपल से कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के भाई आईपीएस हितेष चौधरी को एसपी मंदसौर बना दिया गया। ऐसे चुन-चुनकर सरकार ने अफसरों को मैदानी पोस्टिंग से चलता किया और अपनी मर्जी के अफसरों को बिठाया और यह ऐलान कर दिया कि सरकार कांग्रेस के हुक्म से और कांग्रेस के हिसाब से चलेगी। 
 
लोकसभा चुनाव के दौरान जब कभी मौका आया, भाजपा के नेता यह कहने से नहीं चूके कि केंद्र में बहुमत आने पर एमपी में कमलनाथ की सरकार को गिरा देंगे और एक बार फिर एमपी में भाजपा सत्ता संभालेगी। ऐसे तमाम बयान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई नेताओं ने दिए थे।
 
नीमच आए राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व काबिना मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने तो सिंगोली की आमसभा में यह तक कहा था कि केंद्र में भाजपा के काबिज होते ही एमपी में कमलनाथ सरकार नहीं रहेगी और भाजपा फिर सरकार में आएगी और शिवराज सिंह चौहान सीएम बनेंगे और यह बात शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में कही गई। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने तो यह तक कहा था कि कमलनाथ एक्सीडेंटल सीएम हैं। हमें सरकार  गिराने की जरूरत नहीं, यह सरकार खुद-ब-खुद गिर जाएगी। 
 
ऐसे तमाम बयानों के मद्देनजर ज्यों ही लोकसभा चुनाव के नतीजे आए और केंद्र में भाजपा के थम्पिंग मैजोरिटी से सत्ता संभालते ही राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में यह संशय पैदा हुआ कि अब कमलनाथ सरकार कैलेंडर  पर दिन गिन रही है। इस दौरान हॉर्स ट्रेडिंग की खबरें भी खूब चलीं।
 
इसी बीच मंदसौर जिले के एकमात्र कांग्रेस विधायक हरदीप डंग के भाजपा में जाने की खबरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं। और तो और, सुवासरा विधायक हरदीप डंग का शिवराज सिंह चौहान के साथ का एक पुराना फोटो यह कहकर वायरल किया गया कि डंग, शिवराज से मिले। बाद में इन खबरों का खंडन भी हुआ। 
 
लेकिन इन तमाम घटनाओं से सरकार अस्थिर हो गई और जनचर्चा होने लगी कि सरकार गई। इस माहौल में प्रशासनिक कसावट भी ढीली पड़ने लगी जिसका आभास कांग्रेस को बखूबी हो गया। ऐसे में सरकार ने एक ही रात में बड़े पैमाने पर आईएएस और आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर करके यह जता दिया कि सरकार पूरे 5 साल  चलेगी और पूरी ताकत में चलेगी, कोई किसी गलतफहमी में न रहें। 
 
इस मामले में जब हमने जब भाजपा के प्रदेश महासचिव बंशीलाल गुर्जर से बात की तो उनका कहना था कि सरकार अफसरों के ट्रांसफर करके खुद का कॉन्फिडेंस नहीं दिखा रही बल्कि अफसरों में भय का माहौल बना रही है। सरकार तो सरकार होती है। उसे कुछ दिखाने की आवश्यकता कहां है? प्रदेश महासचिव गुर्जर ने कहा कि कमलनाथ अफसरों को हटाने की जगह उनमें विश्वास पैदा कर काम करने का माहौल बनाएं। 
 
जबकि इस मामले में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और कांग्रेस के फ्रंटलाइन के नेता राजीव सिंह का कहना था कि बीजेपी यह बताए कि क्या उसके समय में ट्रांसफर नहीं होते थे? बीजेपी सरकार में इससे ज्यादा तबादले हुआ करते थे। वे यह भी बोले कि यह सरकार के अधिकार क्षेत्र का मामला है कि कौन अफसर रहे और कौन हटे? यह एक व्यवस्था है। इस व्यवस्था में जो उपयुक्त लगेगा उसको जिम्मेदारी दी जाएगी। जो उपयुक्त नहीं होगा उसे हटाया जाएगा। अभी और अफसर बदले जाएंगे।
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने बदली वीजा नीति, अब देना होगी सोशल मीडिया अकाउंट की भी जानकारी