गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamalnath Attacks Shivraj government on Kisan aandolan
Written By
Last Updated :भोपाल , मंगलवार, 29 मई 2018 (12:12 IST)

कमलनाथ बोले, 80 साल के बुजुर्ग किसान से भी भरवाया बॉन्ड, अराजकता फैला रही है सरकार

कमलनाथ बोले, 80 साल के बुजुर्ग किसान से भी भरवाया बॉन्ड, अराजकता फैला रही है सरकार - Kamalnath Attacks Shivraj government on Kisan aandolan
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मध्यप्रदेश सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार खुद अराजकता फैला रही है और माहौल बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा कि 80 साल के बुजुर्ग किसान से भी बॉन्ड भरवाया जा गया है। 
 
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि 80 साल के बुजुर्ग किसान से भी भरवाया बॉन्ड, गोली से मृत किसान के भाई को भी नोटिस, हजारों किसानो को, व्यापारियों को भी शांति भंग के नोटिस, आंसू गैस, लट्ठ का इंतज़ाम, प्रतिबंधित धाराएं लगी, यह सब करकर शिवराज सरकार खुद अराजकता फैला रही है व माहौल बिगाड़ रही है।
 
 
उल्लेखनीय है कि किसानों ने एक जून से 10 जून तक गांव बंद आंदोलन की तैयारी की है। पिछले साल हुए आंदोलन से सबक लेते हुए सरकार ने भी आंदोलनकारियों से निपटने के लिए कमर कस ली है। एक ओर किसानों को मनाया जा रहा है तो दूसरी तरफ आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुचारू बनाए रखने और आंदोलनकारी किसानों से निपटने की भी तैयारी की जा रही है। 
ये भी पढ़ें
गोलीबारी के बीच भारत-पाक सीमा पर बनेंगे 28 हजार से ज्यादा बंकर