• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. IIT Indore campus
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2019 (22:47 IST)

IIT इंदौर के परिसर में देखा गया लकड़बग्घा, छात्रों को सावधान रहने की दी सलाह

IIT Indore campus। आईआईटी इंदौर के परिसर में देखा गया लकड़बग्घा, छात्रों को सावधान रहने की दी सलाह - IIT Indore campus
इंदौर। इंदौर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के परिसर में लकड़बग्घा देखे जाने के बाद संस्थान प्रशासन ने वन विभाग को इसकी सूचना देने के साथ अपने विद्यार्थियों और स्टाफ को सावधान रहने को कहा है।
 
आईआईटी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्य शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर सिमरोल क्षेत्र में इस प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान के परिसर में एक व्यक्ति को कल गुरुवार को एक लकड़बग्घा दिखाई दिया। हालांकि पलक झपकते ही यह वन्यजीव ओझल हो गया।
 
अधिकारी ने बताया कि आईआईटी के सुरक्षा विभाग की ओर से वन विभाग को लकड़बग्घे के बारे में सूचना दी गई है। इसके साथ ही विद्यार्थियों और स्टाफ को सावधान रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने हालांकि कहा कि आईआईटी परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम हैं लिहाजा लकड़बग्घे के देखे जाने के बाद परिसर में भय का माहौल नहीं है।
 
इस बीच वन विभाग के रेंजर खुर्शीद खान ने बताया कि आईआईटी परिसर में खोज अभियान के दौरान लकड़बग्घे के पंजों के निशान मिले हैं हालांकि फिलहाल इस वन्यजीव का अता-पता नहीं है। आईआईटी परिसर के पीछे जंगल है और लिहाजा वन विभाग के कुछ सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि लकड़बग्घा दोबारा जंगल में चला गया हो।
 
बहरहाल, आईआईटी परिसर में जंगली जीवों की मौजूदगी की यह कोई पहली घटना नहीं है और नजदीकी जंगल से भटककर आईआईटी क्षेत्र में घूम रहा तेंदुआ जनवरी में इस संस्थान के परिसर में लगाए गए पिंजरे में कैद हो चुका है।