• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Fake Milk Factory, Fake Milk
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (18:48 IST)

नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़

नकली दूध बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ - Fake Milk Factory, Fake Milk
मुरैना (मप्र)। खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने मुरैना जिले के चिन्नोनी चम्बल गांव में संचालित नकली दूध बनाने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। यहां से एक हजार लीटर सिंथेटिक दूध बरामद किया है।
 
अपर कलेक्टर आरपी मिश्रा ने बुधवार को बताया, जिले के खाद्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिन्नोनी चम्बल गांव में संचालित एक अवैध फैक्ट्री पर कल छापा डाला। प्रशासन को यहां एक हजार लीटर सिंथेटिक दूध बरामद किया है।
 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा, छापे के दौरान इस फैक्ट्री से ग्लूकोज, पाम ऑइल और डिटर्जेंट भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है, जिसका उपयोग इस नकली दूध एवं दूध उत्पादों को बनाने में आरोपी किया करते थे।
 
 
मिश्रा ने बताया कि इस टीम में शामिल खाद्य इंस्पेक्टर सविता सक्सेना को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से कल निलंबित कर दिया। सविता सक्सेना पर आरोप है कि वरिष्ठ अधिकारियों के कहने के बावजूद भी उन्होंने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की, जिससे यह लगता है कि उनकी  मिलीभगत है।
 
मिश्रा ने बताया कि टीम ने यहां मिले नकली दूध को मौके पर नष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस फैक्ट्री में तैयार होने वाला सिंथेटिक दूध ब्रांडेड नोवा फैक्ट्री मालनपुर में आपूर्ति किया जा रहा था। (भाषा)