शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. E-tender BJP FIR EOW mp
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: गुरुवार, 11 अप्रैल 2019 (17:39 IST)

ई-टेंडर घोटाले में FIR के बाद अब बीजेपी के बड़े नेताओं पर जांच की आंच

ई-टेंडर घोटाले में FIR के बाद अब बीजेपी के बड़े नेताओं पर जांच की आंच - E-tender BJP FIR EOW mp
भोपाल। मध्यप्रदेश में तीन हजार करोड़ के ई-टेंडर घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद गुरुवार को ईओडब्ल्यू की जांच टीम ने ऑस्मो सॉप्टवेयर कंपनी पर छापा मारा।
 
ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारी ऑस्मो सॉफ्टवेयर कंपनी के भोपाल स्थित दफ्तर पर पहुंचकर रिकॉर्ड की जांच की, वहीं एफआईआर की कार्रवाई के बाद अब तत्कालीन बीजेपी सरकार के कई प्रभावशील मंत्री भी जांच के घेरे में आ सकते हैं। पूरे मामले में ईओडब्ल्यू ने जिन पांच विभागों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उन विभागों के मंत्री रहे भाजपा के बड़े नेताओं से भी पूछताछ हो सकती है।
 
ईओडब्ल्यू ने बुधवार को जल निगम, सड़क विकास निगम, पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन विभागों में मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा, रामपालसिंह और कुसुम मेहदले से ई-टेंडर घोटाले में पूछताछ की जा सकती है। इसके साथ ही जांच टीम इन विभागों के अधिकारियों से पूछताछ की तैयारी में है।
 
दूसरी ओर ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई को बीजेपी ने बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह ने कहा कि आयकर छापे के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार बदले की भावना से काम कर रही है।

बीजेपी सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनकी सरकार के समय ही टेंडर में गड़बड़ी को पकड़ लिया था और सभी टेंडरों को निरस्त कर दिया था। जब घोटाला हुआ ही नहीं तो जांच किस बात की। वहीं, इस पूरे मामले में गई कार्रवाई को कांग्रेस बदले की भावना से कार्रवाई न बताकर ईओडब्ल्यू की सामान्य कार्रवाई बता रही है।