डॉ. सर हरिसिंह गौर की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करें
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी में विचार विभाग के चेयरमैन भूपेन्द्र गुप्ता 'अगम' ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को एक पत्र लिखकर मांग की है कि डॉ. सर हरिसिंह गौर की जीवनी पाठ्यक्रम में शामिल करें। उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा और विकास की अलख जगाने में उनका अविस्मणीय योगदान रहा है। यही नहीं, हरिसिंह गौर ने अपनी समस्त निजी संपत्ति दान करके देश के सबसे पिछड़े अंचल बुंदेलखंड में शिक्षा का प्रकाश फैलाया।
भूपेन्द्र गुप्ता ने पत्र में लिखा कि देश में अलीगढ़ विश्वविद्यालय तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय खोले गए थे तो वे धार्मिक पहचान के साथ ही जनता के चंदे से खोले गए थे, किंतु पूर्णत: निजी संपति के दान से राष्ट्रीय पहचान के साथ भेदभावरहित शिक्षा के स्मारक के रूप में सागर विश्वविद्यालय ने भारतीय भावना को मजबूत किया, जिसने बुंदेलखंड क्षेत्र के करोड़ों निवासियों को अनुप्राणित किया और गौरवपूर्ण शिक्षा का प्रकाश दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि डॉ. सर हरिसिंह गौर की स्मृति और उनके ऐतिहासिक योगदान को अक्षुण्ण रखने के लिए कक्षा पांच की पाठ्य पुस्तकों में उनकी जीवनी शामिल करें।