शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 10th, 12th exam pattern of MP board change
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2023 (13:34 IST)

बड़ी खबर, MP बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा का पैटर्न बदला, मिलेगी 32 पेज की कॉपी

बड़ी खबर, MP बोर्ड 10वीं-12वीं के परीक्षा का पैटर्न बदला, मिलेगी 32 पेज की कॉपी - 10th, 12th exam pattern of MP board change
भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है। बोर्ड ने परीक्षाओं के पैटर्न में बहुत कुछ बदलाव किया है। इस परीक्षा में कुल चार सेट होंगे, जो A,B,C और D होंगे। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका 20 पेज की जगह 32 पेजों की होगी।
 
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा निर्देश जारी कर कहा है कि इस बार एमपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को 20 पेजों की कॉपी के बजाय 32 पेजों की कॉपी दी जाएगी। इससे छात्रों को एक्स्ट्रा कॅापी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
 
पैटर्न बदलने के बाद ये कहा जा रहा है कि सीबीएसई के तर्ज पर प्रश्नपत्र तैयार किए जा रहे हैं। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को A,B,C और D चार सेटों में प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि प्रश्न पत्र सेट एक जैसा ही होगा बस अलग – अलग सेट में सवालों के क्रम में बदलाव किया जा रहा है। बोर्ड के अनुसार, ऐसा करने से नकल की संभावना कम रहेगी। 
 
बोर्ड ने परीक्षा ने लगभग सारी तैयारियां पूरी कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। ताकि नकल पर विराम लग सके। साथ ही साथ इस बार मंडल मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया है। यहां पर प्रदेश भर की परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें
क्या Genz office culture में सबसे ज्यादा stressed generation है?