गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. INDIA government on June 4, Rahul said Process for 30 lakh jobs from August 15
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 9 मई 2024 (16:35 IST)

4 जून को I.N.D.I.A सरकार, राहुल बोले- 30 लाख नौकरियों के लिए 15 अगस्त से प्रक्रिया

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi target on Narendra Modi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जून को देश में इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी गारंटी है कि 15 अगस्त तक हम भर्ती भरोसा स्कीम के तहत 30 लाख रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती का काम शुरू कर देंगे। ALSO READ: PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी
 
वीडियो में राहुल गांधी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि नरेन्द्र मोदी के हाथ से चुनाव निकल रहा है। वे प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे। उन्होंने निर्णय किया है कि वे आपके ध्यान को भटकाएंगे। कुछ न कुछ ड्रामा करेंगे, लेकिन आपको भटकना नहीं है। चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। 4 जून को गठबंधन की सरकार बन रही है और हम 15 अगस्त से नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। ALSO READ: राहुल गांधी का मोदी पर पलटवार, कहा - अडाणी, अंबानी ने ‘टेम्पो में पैसा भेजा’ तो ED, CBI से जांच कराएं
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन वो बात झूठी थी। नोटबंदी की, गलत जीएसटी लागू किया, लेकिन उन्होंने सारा काम अडाणी और अंबानी के लिए। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
 
ये भी पढ़ें
Share bazaar: Sensex ने लगाया 1062 अंक का गोता, Nifty 22000 अंक से नीचे फिसला