शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yuvraj Singh
Written By
Last Updated :लंदन , रविवार, 28 मई 2017 (18:16 IST)

युवराज की प्रगति संतोषजनक, बुखार में आराम

युवराज की प्रगति संतोषजनक, बुखार में आराम - Yuvraj Singh
लंदन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम ने बुखार से पीड़ित टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की स्थिति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी स्थिति में सुधार है और वे जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे। 
 
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनुभवी खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल ऑलराउंडर युवराज बुखार की वजह से शनिवार को टीम के साथ ट्रेनिंग सत्र में भी नहीं उतरे थे और इसके बाद उनके खेलने को लेकर अटकलें शुरू हो गई थीं। 
 
बीसीसीआई ने रविवार को जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि युवराज के बुखार में सुधार है। उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है और उनकी प्रगति संतोषजनक है। हालांकि रिपोर्ट में कहा गया कि युवराज को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले अभ्यास मैच में न उतरने की सलाह दी गई है। मेडिकल टीम ने उम्मीद व्यक्त की है कि युवराज के बुखार में जिस प्रकार तेजी से सुधार हो रहा है, वे जल्द ही मैदान पर खेलते नजर आएंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि ट्रेनिंग सत्र में कप्तान विराट कोहली, पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था लेकिन सिक्सर किंग युवराज बीमार होने के चलते इसमें हिस्सा नहीं ले सके थे। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलना है। (वार्ता)