Last Modified: कराची ,
रविवार, 23 अप्रैल 2017 (23:39 IST)
संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार नहीं : यूनुस खान
कराची। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का कोई इरादा नहीं है। एक वेबसाइट ने हाल ही में दावा किया था कि यूनिस ने साक्षात्कार में कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वे राष्ट्रीय टीम के लिए खातिर संन्यास के फैसले पर पुनर्विचार कर सकते हैं।
यूनिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो संदेश में कहा कि मेरी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में बहुत कुछ कहा जा रहा है कि शायद यूनिस खान आगे भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता है। इसमें बिलकुल भी सच्चाई नहीं है। 39 वर्षीय यूनिस ने पाकिस्तान के लिए अब तक 115 टेस्ट, 265 वन-डे और 25 ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। पूर्व कप्तान ने कहा कि मैंने अपनी इच्छा से पूरे सम्मान और योजना के अनुसार संन्यास लिया है। (वार्ता)