• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yash Dayal replaces Khaleel Ahmed as reserves in Border Gavaskar Test Series
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2024 (16:46 IST)

पहले टेस्ट से पहले चोटिल हुआ यह गेंदबाज तो यश दयाल ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान

चोटिल खलील अहमद की जगह रिजर्व में यश दयाल शामिल

पहले टेस्ट से पहले चोटिल हुआ यह गेंदबाज तो यश दयाल ने भरी ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान - Yash Dayal replaces Khaleel Ahmed as reserves in Border Gavaskar Test Series
बायें हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भारत के रिजर्व तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह दी गई है चूंकि खलील चोटिल होने के कारण स्वदेश लौट गए हैं।बांग्लादेश श्रृंखला के दौरान टेस्ट टीम में शामिल किये गए दयाल दक्षिण अफ्रीका में टी20 टीम में थे लेकिन एक भी मैच नहीं खेले। वह जोहानिसबर्ग से सीधे पर्थ पहुंचे हैं।

खलील को चोट लग गई थी और वह नेट्स पर गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे । मेडिकल टीम ने उन्हें आराम की सलाह दी जिसके बाद उन्हें भारत वापिस भेज दिया गया।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ यह विकल्प की तरह है क्योंकि भारतीय टीम को अभ्यास के लिये मिचेल स्टार्क की तरह का गेंदबाज चाहिये । दयाल को ए टेस्ट खेलना था लेकिन उन्हें दक्षिण अफ्रीका भेज दिया गया था । खलील अगर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसके यहां रहने का कोई फायदा नहीं था।’’

अभी यह तय नहीं है कि खलील आईपीएल नीलामी से पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं। दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है जबकि दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने बरकरार रखा है।मंगलवार को यशस्वी जायसवाल को भी बल्लेबाजी के दौरान कंधे में तकलीफ हुई थी लेकिन वह बुधवार को नेट पर लौटे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Lionel Messi 14 साल बाद लौटेंगे भारत, इस राज्य में खेलेंगे इंटरनेशनल मैच