गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Windies Cricket Team, Zimbabwe tour
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 अक्टूबर 2017 (19:08 IST)

जिम्बाब्वे दौरे के लिए विंडीज़ टीम में बदलाव नहीं

जिम्बाब्वे दौरे के लिए विंडीज़ टीम में बदलाव नहीं - Windies Cricket Team, Zimbabwe tour
पोर्ट ऑफ स्पेन। विंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने होने वाले जिम्बाब्वे दौरे के लिए इंग्लैंड सीरीज़ में हिस्सा लेने वाली 15 सदस्‍यीय अपनी राष्ट्रीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
        
विंडीज़ बोर्ड का यह निर्णय कुछ चौंकाने वाला भी है, क्योंकि इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में विंडीज़ टीम 1-2 से हार गई थी जबकि पांच मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ में टीम को 0-4 से पराजय झेलनी पड़ी थी। विंडीज़ इस सीरीज़ में इंग्लैंड से एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच ही जीत सकी थी। 
        
बोर्ड की यही 15 सदस्‍यीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होगी। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चयनकर्ता अध्यक्ष कर्टनी ब्राउन ने कहा, इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान इस टीम ने खेल के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई और मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने का भी प्रयास किया। यह युवा टीम है और जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होगी।
        
उन्होंने कहा, इंग्लैंड दौरे पर विंडीज टीम ने काफी कुछ सीखा है और हम जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हैं। विंडीज और जिम्बाब्वे के बीच दो टेस्ट खेले जाएंगे, जिससे पहले मेहमान टीम जिम्बाब्वे ए के साथ तीन दिवसीय अभ्यास मैच भी खेलेगी जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से होनी है। 
 
टीम इस प्रकार है : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रेथवेट (उपकप्तान), देवेंद्र बिशू, जर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेज़, मिगुएल कमिंस, शेन डाउरिच, शैनन गैबरिएल, शिमरोन हात्माएर, काइल होप, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, कीरोन पावेल, रेमन राइफर, केमर रोच। (वार्ता)