शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies, Jason Holder, Suspension
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 फ़रवरी 2019 (15:00 IST)

वेस्ट इंडीज के कप्तान होल्डर तीसरे टेस्ट मैच से निलंबित

वेस्ट इंडीज के कप्तान होल्डर तीसरे टेस्ट मैच से निलंबित - West Indies, Jason Holder, Suspension
वेस्ट इंडीज के कप्तान जैसन होल्डर को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया है। आईसीसी ने उन्हें धीमी गति से ओवर करने का दोषी बताया है। सूत्रों कि माने तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में होल्डर अब नहीं खेल पाएंगे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति का दोषी पाया गया है। 

 
 
होल्डर के स्थान पर अब क्रैग ब्रैथवेट तीसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाल सकते हैं। वह इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश दौरे पर भी दो मैचों की वेस्ट इंडीज टीम की कप्तानी कर चुके हैं। तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच सेंट लुसिया में शनिवार से खेला जाएगा। 
 
वेस्ट इंडीज ने एंटिगुआ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में रविवार को इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने पहला टेस्ट 381 रन से जीता था। वेस्ट इंडीज की 2009 के बाद से इंग्लैंड के खिलाफ यह पहली सीरीज जीत है। वेस्ट इंडीज की टीम ने यह जीत तेज गेंदबाज जोसेफ अल्जारी के परिवार को समर्पित किया है। अल्जारी अपनी मां के निधन के बावजूद शनिवार को मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे।
 
 
ये भी पढ़ें
शमी ने लगाई ऐसी छलांग 19वें से सीधे पहुंचे तीसरे स्थान पर