सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies-England first ODI
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019 (22:10 IST)

बड़े स्कोर वाले वनडे में क्रिस गेल के तूफानी शतक पर रॉय और रुट के शतकों ने पानी फेरा

बड़े स्कोर वाले वनडे में क्रिस गेल के तूफानी शतक पर रॉय और रुट के शतकों ने पानी फेरा - West Indies-England first ODI
केनसिंग्टन, ओवल। जेसन राय (123) और जो रुट (102) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने मेजबान वेस्ट इंडीज को बड़े स्कोर वाले पहले वनडे में छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। 
 
वेस्ट इंडीज ने गेल की 129 गेंदों पर तीन चौकों और 12 छक्कों की मदद से बनी 135 रन की तूफानी पारी से 50 ओवर में आठ विकेट पर 360 रन का विशाल स्कोर बनाया लेकिन इंग्लैंड ने जेसन की 85 गेंदों में 15 चौके और तीन छक्के की मदद से बनी धुंआधार 123 रन की पारी और रुट के 97 गेंदों में नौ चौकों की 102 रन की शानदार पारी के बदौलत 48.4 ओवर में चार विकेट खोकर 364 रन बना कर रोमांचक जीत हासिल कर ली। जेसन को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
 
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्ट इंडीज की ओर से सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने चिरप्रतिचित अंदाज में विस्फोटक पारी खेली और 129 गेंदों में तीन चौके और 12 गगनचुंबी छक्के की मदद से 135 रन बनाए। गेल ने शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए कुल 131 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। होप ने 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और गेल का बखूबी साथ निभाया। होप ने 65 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 64 रन बनाए। 
 
वेस्ट इंडीज की ओर से डेरेन ब्रावो ने 40 रन, जॉन कैंपबेल ने 30, शेमरॉन हैटमायर ने 20 और कप्तान जेसन होल्डर ने 16 रन बनाए जबकि एश्ले नर्स 25 रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज बेन स्टोक्स ने आठ ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट और आदिल राशिद ने नौ ओवर में 74 रन लुटाकर तीन विकेट लिए। क्रिस वोक्स ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 59 रन देकर दो विकेट लिए। 
 
वेस्ट इंडीज टीम के द्वारा दिए गए 361 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने बेहद सकारात्मक शुरुआत की और 10.5 ओवर में ही टीम का स्कोर 91 रन तक पहुंचा दिया। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो होल्डर की गेंद पर होप को कैच थमा बैठे और 34 के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए। बेयरस्टो के आउट होने के बाद रुट ने इंग्लैंड की पारी को जेसन के साथ आगे बढ़ाया और दोनों ने 114 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि देवेंद्र बीशू ने ड्वेन ब्रावो के हाथों कैच कराकर जेसन की पारी को समाप्त कर दिया।
 
जेसन के आउट होने के बाद कप्तान इयान मोर्गन ने रुट के साथ मिलकर धुआंधार पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 116 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया। मोर्गन 65 रन के स्कोर पर ओशाने थॉमस की गेंद पर होल्डर को कैच पकड़ा बैठे और पैवेलियन लौट गए।
 
360 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका रुट के रुप में लगा, उन्हें होल्डर ने आउट कर दिया। हालांकि होल्डर की दूसरी ही गेंद पर जोस बटलर ने चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। बेन स्टोक्स 20 और बटलर चार रन बनाकर नाबाद रहे। विंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 9.4 ओवर में 63 रन देकर दो जबकि बीशु ने 10 ओवर में 78 रन देकर एक विकेट और थॉमस ने नौ ओवर में 72 रन देकर एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा टी-20 स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बनाया