गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Test cricket, 6000 runs
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 अगस्त 2018 (18:57 IST)

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बने

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले 10वें बल्लेबाज बने - Virat Kohli, Test cricket, 6000 runs
साउथेम्पटन। भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे करने वाले भारत के 10वें और दुनिया के 66वें बल्लेबाज बन गए। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दौरान पहली पारी में अपना 6ठा रन पूरा करते ही यह उपलब्धि हासिल की।
 
 
कोहली ने अपनी 119वीं पारी में 6,000 रन पूरे किए और इस तरह से वे सुनील गावस्कर (117) के बाद सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने। विश्व रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन के नाम पर है जिन्होंने 68 पारियों में 6,000 टेस्ट रन पूरे किए थे।
 
भारत की तरफ से कोहली से पहले जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में 6,000 रन पूरे किए थे उनमें सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781), वीरेन्द्र सहवाग (8,503), सौरव गांगुली (7,212), दिलीप वेंगसरकर (6,868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6,215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6,080) शामिल हैं।