• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Sri Lanka ODI
Written By
Last Modified: रविवार, 3 सितम्बर 2017 (23:56 IST)

श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला जीतने पर कोहली ने दिया यह बयान

Virat Kohli
कोलम्बो। भारत के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला 5-0 से जीतने पर खुशी जताते हुए इसे उपलब्धियों से भरी श्रृंखला बताया। हालांकि पहले उन्होंने कहा था कि श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय मैच ‘ज्यादा चुनौतीपूर्ण’हो सकते हैं।
 
भारत ने श्रीलंका का टेस्ट और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला में पूर्णतया सफाया करते हुए इनमें क्रमश: 3-0 और 5-0 से जीत दर्ज की। मैच के बाद कोहली ने कहा कि श्रृंखला के सभी मैचों में जीत हासिल करना काफी अच्छा है। हमने सोचा था कि एकदिवसीय मैच ज्यादा चुनौतीपूर्ण होंगे। युवा खिलाड़ियों और मैदान पर उनके जोश के कारण हमें जीत मिली। यह हमारे लिए पूर्ण श्रृंखला रही। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली का कमाल, 30 शतक जड़कर की रिकी पोंटिंग की बराबरी