धोनी के संन्यास पर विराट कोहली का बड़ा बयान
धर्मशाला। विराट कोहली ने ट्विटर पर महेन्द्रसिंह धोनी को लेकर गुरुवार को एक तस्वीर डाली थी, जो विश्व कप-2016 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक लीग मैच से जुड़ी थी। इस मैच में दोनों के बीच साझेदारी की बदौलत भारत ने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। विराट ने धोनी के साथ अपनी तस्वीर डालने के साथ ही इस मैच की रात को बेहद खास बताया था। इसके बाद से धोनी की संन्यास की सुर्खियां उड़ने लगीं।
हालांकि बाद में बीसीसीआई से भी इस पर बयान आया। अब विराट कोहली ने धोनी के संन्यास को लेकर कहा है कि क्रिकेट से रिटायरमेंट लेना धोनी का निजी फैसला होगा। विराट कोहली ने कहा है कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव हमेशा टीम इंडिया के काम आएगा और क्रिकेट से संन्यास लेना उनका निजी फैसला होगा। विराट ने कहा कि अगले कुछ वर्षों में इंटरनेशनल इवेंट्स भी हैं। उनके मुताबिक ही सोचना होगा।
उल्लेखनीय है कि भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को धर्मशाला में खेला जाएगा। शनिवार को पत्रकारों को विराट ने कहा कि जब भी वक्त आया है तब तब धोनी ने खुद को साबित करते हुए आलोचकों को करारा जबाब दिया है।
भारतीय कप्तान ने कहा कि 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए मजबूत टीम तैयार होगी और अब विकल्प में ध्यान देना होगा ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी टीम बनाई जा सके।
विराट ने मैच की तैयारियों पर कहा कि सुरक्षित तरीके से रन बनाना बहुत जरूरी है। यदि मैं किसी फास्ट बॉलर को स्वीप शॉट मारने लगता हूं तो यह निश्चित तौर पर मुझे ज्यादा नुकसान देगा। स्पिन हमारी लंबे समय से ताकत रही है, इस पर ध्यान दिया जाएगा और इस मैच में भी जीत हासिल करने के लिए स्पिनर को उतारना होगा।