• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Mahendra Singh Dhoni
Written By
Last Modified: लंदन , गुरुवार, 25 मई 2017 (21:53 IST)

हार्दिक और केदार ने धोनी से दबाव कम कर दिया है : कोहली

हार्दिक और केदार ने धोनी से दबाव कम कर दिया है : कोहली - Virat Kohli Mahendra Singh Dhoni
लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम का निचला मध्यक्रम मजबूत हुआ है और इससे महेंद्र सिंह धोनी पर से मैच फिनिश करने का दबाव कम हुआ है। कोहली एंड टीम 1 जून से शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी में भाग लेने के लिए सुबह यहां पहुंची।
 
कोहली ने कहा कि हम अपने निचले मध्यक्रम के योगदान को मजबूत करना चाहते थे। बीते दो वर्षों में महेंद्रसिंह धोनी पर काफी दबाव आ गया था, हमें ऐसा ही लगा। वह खुद को इतना अभिव्यक्त नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि ऐसे ज्यादा खिलाड़ी नहीं थे जो उनके साथ मैच फिनिश करने का संयम दिखाते। 
 
उन्होंने यहां पहुंचने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लेकिन केदार जाधव और हार्दिक पंड्या के पारी के उस विशेष चरण में अच्छा करने से हमारी टीम सचमुच अच्छी तरह मजबूत हुई है। इससे हमें काफी संतुलन मिलेगा। कोहली ने कहा कि इसलिए हमें इस विभाग में सुधार की जरूरत थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज ने हमारे लिए सचमुच इसे पक्का कर दिया। इसलिए हम इस टूर्नामेंट से पहले काफी अच्छी स्थिति में हैं। 
 
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम काफी संतुलित टीम है लेकिन उन्हें आगामी टूर्नामेंट में रणनीति के हिसाब से अच्छी तरह से खेलना होगा जिससे उनके भाग्य का फैसला होगा। कोहली ने कहा कि मुझे लगता है कि हम काफी संतुलित टीम हैं। सभी गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाज अच्छा खेल रहे हैं। हमारी बल्लेबाजी में गहराई है। आप भले ही दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हों। लेकिन अगर आप अच्छी तरह नहीं खेलोगे तो आपके पास कौशल होने का कोई मतलब नहीं है। इसलिए ऐसे टूर्नामेंट में यह अहम होता है कि आप रणनीति के मुताबिक कैसे खेलते हो।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बेन स्टोक्स की चोट चिंताजनक नहीं : इयोन मोर्गन