गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli hits fastest 12,000 runs
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (12:19 IST)

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज - Virat Kohli hits fastest 12,000 runs
कैनबरा। टीम इंडिया के कप्तान और तूफानी बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में मशहूर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में सबसे तेज 12 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। 
 
कोहली ने मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 63 रन बनाए। कोहली ने आज मैच में 23वां रन बनाते ही वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज 12000 रन पूरे करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

यह रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने 300 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

वनडे में इससे पहले पांच खिलाड़ियों ने 12 हजार रन पूरे किए थे। सचिन ने 463 मैचों में 18426 रन, श्रीलंका के कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 14234 रन, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने 375 मैचों में 13704 रन, श्रीलंका के सनत जयसूर्या ने 445 मैचों में 13430 रन और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने ने 448 मैचों में 11867 रन बनाए हैं।

विराट कोहली के नाम सबसे तेज 8000, 9000, 10000 और 11000 रन बनाने का भी रिकॉर्ड है। कोहली 251 वनडे की 242 पारियों में 43 शतकों और 59 अर्धशतकों की मदद से 12,040 रन बना चुके हैं। इस दौरान वे 125 छक्के और 1125 चौके लगा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
आखिरी 6 ओवर में 80 से ज्यादा रन, हार्दिक और जडेजा ने भारत को पहुंचाया 300 पार