गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Babar Azam
Written By
Last Modified: लाहौर , मंगलवार, 14 मार्च 2017 (22:48 IST)

विराट कोहली की तरह सफल बनना चाहता हूं : बाबर आजम

विराट कोहली की तरह सफल बनना चाहता हूं : बाबर आजम - Virat Kohli, Babar Azam
लाहौर। पाकिस्तान के उदीयमान बल्लेबाज बाबर आजम और विराट कोहली में कोई समानता नहीं है लेकिन वह भारतीय कप्तान जैसे ही सफल बनना चाहते हैं। 
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए अभ्‍यास शिविर के लिए चुने गए आजम ने कहा कि उनका सपना कोहली जैसी सफलता हासिल करना है। आजम ने कहा, मैं उसकी तरह नहीं खेलता। हमारी शैली भिन्न है, लेकिन विराट कोहली जो अपनी टीम के लिए करता है मैं उसी तरह का सफल खिलाड़ी बनना चाहता हूं।  
 
उन्होंने कहा, मैं अपनी टीम के प्रदर्शन में योगदान देना चाहता हूं। मैं टीम की जरूरत के लिए रन बनाना चाहता हूं। मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है, लेकिन मैं जानता हूं कि मेरी दिशा क्या है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय फुटबॉल टीम ने मुंबई में बहाया पसीना