• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, Anil Kumble, tweet
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 जून 2017 (20:51 IST)

कोहली ने हटाया कुंबले का स्वागत करने संबंधी ट्वीट

कोहली ने हटाया कुंबले का स्वागत करने संबंधी ट्वीट - Virat Kohli, Anil Kumble, tweet
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक साल पहले अनिल कुंबले की राष्ट्रीय टीम के कोच पद पर नियुक्ति पर उनके स्वागत में किया ट्वीट हटा दिया है जिससे इन दोनों के संबंधों की कड़वाहट का पता चलता है।

कोहली ने इस माइक्राब्लॉगिंग साइट से अपना ट्वीट ऐसे समय में हटाया जबकि अपने जमाने के दिग्गज स्पिनर ने कप्तान के साथ अस्थिर संबंधों के कारण अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया।

कुंबले की नियुक्ति के तुरंत बाद कोहली ने पिछले साल 23 जून को मुस्कराते हुए इमोजी के साथ उनका स्वागत किया था और उम्मीद जताई थी कि उनकी देखरेख में टीम का भविष्य शानदार होगा।

कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था, एअनिलकुंबले1074 सर आपका हार्दिक अभिनंदन। हमारे साथ आपके कार्यकाल को लेकर उत्सुक हूं। आपके साथ भारतीय क्रिकेट के लिए सब कुछ अच्छा होगा। कोहली ने अब यह ट्वीट हटा दिया है। कुंबले का कार्यकाल एक साल का था। वे चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद मुख्य कोच पद से हट गए थे।

सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की मुख्य सलाहकार समिति (सीएसी) ने भी कुंबले का कार्यकाल बढ़ाने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने यह कहकर अपना पद छोड़ दिया कि कोहली के साथ उनके संबंध अस्थिर हो गए हैं। कुंबले टीम के साथ वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं गए और बाद में उन्होंने आधिकारिक तौर पर अपना त्यागपत्र दे दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सत्येन, सुतिर्था, रौनित, एस.सेल्वाकुमार चैम्पियन बने