• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 दिसंबर 2018 (17:38 IST)

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोहली से सीख लेने की जरूरत : हिक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कोहली से सीख लेने की जरूरत : हिक - Virat Kohli
मेलबोर्न। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक टीम की पहली पारी कम स्कोर पर सिमटने से निराश हैं और उन्होंने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वे पारी को आगे बढ़ाने की कला भारतीय कप्तान विराट कोहली से सीखें।
 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन 66.5 ओवरों में महज 151 रनों पर सिमट गई थी। हिक ने अपने बल्लेबाजों को कोहली के पहली पारी में बनाए गए 82 रनों का उदाहरण दिया जिसके लिए उन्होंने 204 गेंदों का सामना किया था।
 
हिक ने शनिवार को एसईएन रेडियो से कहा कि हमने बात की कि कोहली ने पारी को कैसे आगे बढ़ाया। चेतेश्वर पुजारा और यहां तक कि कोहली, जो विस्फोटक बल्लेबाजी करने वालों में से एक हैं, ने भी 25-26 गेंदों में 20 रन बनाए और फिर उन्होंने धीरे-धीरे अपनी पारियां आगे बढ़ाईं।
 
उन्होंने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए पारी को परिस्थितियों के हिसाब से आगे बढ़ाना अहम होता है, अगर आप ऐसे नहीं हों तो आप उन्हें खेलते हुए देखो और उनसे सीखो कि वे कैसे कर रहे हैं? हिक ने कहा कि निश्चित रूप से कुछ चीजें ऐसी हैं, जो हमारे खिलाड़ी सीख सकते हैं। इसके लिए काफी अनुशासन और संयम की जरूरत होती है, लेकिन इसके लिए आपके अंदर इच्छा होनी चाहिए। (भाषा)