विराट कोहली ने कहा टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट जीत की हकदार
एडिलेड। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एडिलेड टेस्ट जीतने पर खुशी और उत्साह जाहिर करते हुए कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया से हर मायने में बेहतर थी और इस जीत की हकदार है।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में सोमवार को पांचवें और अंतिम दिन 31 रन से पराजित कर चार मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। विराट ने मैच में नया प्रयोग करते हुए नियमित पांच के बजाय चार गेंदबाज़ों को उतारा, जिन्होंने उम्मीदों पर खरा उतरते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
भारतीय कप्तान ने खिलाड़ियों को लेकर कहा कि मुझे अपने गेंदबाजों पर बहुत बहुत गर्व है जिन्होंने मैच में 20 विकेट निकाले ओर टेस्ट मैच को जिताया। इस मैच में हमारे बल्लेबाजों पर भी जीत का दारोमदार था और अजिंक्या रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जब भी ये दोनों एक साथ बल्लेबाज़ी करते हैं ये हमारी सबसे मजबूत जोड़ी होती है।'
उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर जीतने के लिए बहुत ही मजबूती और धैर्य की जरूरत होती है। हालांकि मैच में हमारे निचले बल्लेबाजी क्रम को और बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। हमें पर्थ में अगले मैच में उतरने से पहले अपनी इन गलतियों पर काम करना होगा।' (वार्ता)