सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated : रविवार, 20 मई 2018 (14:00 IST)

सरे में रोरी बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली

सरे में रोरी बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली - Virat Kohli
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों प्रारूपों के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए इंग्लिश काउंटी टीम सरे में कप्तान रोरी बर्न्स के नेतृत्व में खेलने उतरेंगे।
 
 
भारतीय कप्तान विराट इंग्लैंड टीम के दौरे से पहले इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए खेलकर अपनी तैयारियों को पुख्ता करेंगे। विराट जून में सरे के लिए बर्न्स की कप्तानी में खेलेंगे और इस कारण से वे अफगानिस्तान के खिलाफ उसके एकमात्र पदार्पण टेस्ट का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे, जो 14 जून को बेंगलुरु में होना है।
 
विराट आईपीएल के 11वें संस्करण के 27 मई को समाप्त होने के बाद काउंटी खेलने रवाना होंगे। सरे की टीम में स्टार विदेशी खिलाड़ी विराट को लेकर खासा उत्साह है लेकिन स्टार भारतीय अपने से युवा और कम अनुभवी कप्तान बर्न्स की कप्तानी में खेलने उतरेंगे।
 
27 साल के बर्न्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वे 96 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.43 के औसत से 6,548 रन बना चुके हैं जिसमें 12 शतक और 35 अर्द्धशतक शामिल हैं। बल्लेबाज बर्न्स ने सरे के लिए 42 लिस्ट 'ए' मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.31 के औसत से 1271 रन बनाए हैं जिसमें 10 अर्द्धशतक शामिल हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
तीन टीमों ने बनाया प्लेऑफ में स्थान, कौन हो सकती है चौथी टीम?