गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: किंगस्टन , सोमवार, 10 जुलाई 2017 (10:44 IST)

मौके नहीं भुनाने पर जीतने का कोई हक नहीं- कोहली

मौके नहीं भुनाने पर जीतने का कोई हक नहीं- कोहली - Virat Kohli
विंडीज के खिलाफ टी20 मैच में मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन की आलोचना करते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनके खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से निराश किया और वे जीत के हकदार नहीं थे।
 
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने छह विकेट पर 190 रन बनाए लेकिन एविन लुईस के 62 गेंद में नाबाद 125 रन की मदद से टी20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज ने 18.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लुईस ने अपनी पारी में 12 छक्के और छह चौके लगाए।
 
मैच के बाद कोहली ने कहा, 'पहली पारी में भी हम 25.30 रन अतिरिक्त बना सकते थे। हम 230 रन बनाने की स्थिति में थे लेकिन हमने कई मौके गंवाए। मौके नहीं भुनाने पर आप जीत के हकदार नहीं हैं।' उन्होंने कहा, 'एक बल्लेबाज को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभानी चाहिए थी। दिनेश ने अच्छा खेला लेकिन किसी बल्लेबाज को 80.90 रन बनाने चाहिए थे। इसके बाद हमारी गेंदबाजी भी अच्छी नहीं रही।' कोहली ने कहा कि टी20 टीम अभी भी बदलाव के दौर में है और कई बार बुरे दिनों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने हालांकि टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई।
 
उन्होंने कहा, 'वेस्टइंडीज अच्छी टी20 टीम है और पिछले कुछ साल से यही खिलाड़ी खेल रहे हैं। हमारी टीम अभी बदलाव के दौर में है और हमें उतार चढावों का सामना करना पड़ेगा।'
 
दूसरी ओर नौ विकेट से मिली जीत से खुश कैरेबियाई कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि वह खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। हमने कल बल्लेबाजों को खुलकर खेलने के लिए कहा। मैंने उनसे कहा कि जो अर्धशतक बनाएगा, उसे मेरी मैच फीस का आधा मिलेगा। हम अपने प्रशंसकों को खुश करना चाहते थे।'
 
उन्होंने कहा, 'हमने आईपीएल देखा है और हमें पता है कि डैथ ओवरों में भुवनेश्वर कुमार कैसी गेंदबाजी करता है। हम शुरुआती कुछ ओवरों में उसे अधिक गेंदबाजी करते देखना चाहते थे और वैसा ही हुआ। 'मैन ऑफ द मैच लुईस ने कहा, 'यह अच्छा मैच था। भारत जैसी टीम के खिलाफ शतक बनाना बड़ी बात है। मैं लगातार पांच मैचों में अच्छा नहीं खेल सका लेकिन मुझे खुद पर भरोसा था और आज वह कारगर साबित हुआ।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
मनु सुमित की नजरें खिताब बरकरार रखने पर, प्रणय और कश्यप भी दौड़ में