शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 जून 2017 (14:57 IST)

कोहली ने कहा- ऐसा कुछ कहो कि साथी खिलाड़ियों के दिल दुखे

कोहली ने कहा- ऐसा कुछ कहो कि साथी खिलाड़ियों के दिल दुखे - Virat Kohli
लंदन। कप्तानों के विफलताओं से पार पाने के अपने तरीके होते हैं और विराट कोहली का सरल मंत्र है कि ईमानदार रहो और ऐसा कुछ कहो कि साथी खिलाड़ियों के दिल पर चोट करे। श्रीलंका के खिलाफ मैच हारना कोहली के लिए बड़ा झटका था जिसके बाद टीम को आत्ममंथन की जरूरत पड़ी।
 
कोहली ने कहा, 'आपको ईमानदार रहना होगा। आपको ऐसी बातें कहनी होगी जिससे सीधे दिल पर चोट लगे। मेरा तो यही मानना है। आपको खिलाड़ियों को बताना होगा कि गलती कहां हुई है। हमें उनसे सबक लेकर उठना होगा। इसी वजह से लाखों लोगों में से हमें इस स्तर पर खेलने के लिए चुना गया है। गत चैम्पियन भारत ने कल दक्षिण अफ्रीका को खेल के हर विभाग में हराया। अब सेमीफाइनल में भारत का सामना बांग्लादेश से होगा।
 
भारतीय कप्तान ने कहा, आपको विफलता से वापसी करने का शउर आना होगा। आप बार बार एक ही गलती नहीं कर सकते। हम एक दो खिलाड़ियों से नहीं बल्कि सभी से ऐसा कह रहे हैं और सभी उस पर अमल भी कर रहे हैं। हमें यह जीत टीम प्रयासों से मिली। कोहली ने यह भी कहा कि कप्तानी के मायने टीम के आकलन में ईमानदार रहना है और यह मानव प्रबंधन की भी कला है।
 
उन्होंने कहा, जैसे कि मैंने कहा कि आपको यह बताना होगा कि गलती कहां हो रही है। इसी के साथ उन्हें जरूरत से ज्यादा टोकना भी गलत होगा क्योंकि सभी पेशेवर क्किेटर हैं और मैने इन सभी के साथ काफी क्रिकेट खेली है। आपको समझना होगा कि उनसे कैसे बात करनी है और कैसे चर्चा करनी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इस रणनीति से भुवनेश्वर ने इंग्लैंड में झटके विकेट