शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2017 (15:22 IST)

मैचों से बीसीसीआई की कमाई में धवन का हिस्सा कोहली से अधिक

मैचों से बीसीसीआई की कमाई में धवन का हिस्सा कोहली से अधिक - Virat Kohli
मुंबई। कप्तान विराट कोहली प्रायोजन अधिकारों से कमाई करने के मामले में भले ही सभी पर भारी पड़ते हों लेकिन 2015-16 में अंतरराष्ट्रीय मैचों से बीसीसीआई की कुल कमाई में करमुक्त हिस्से से मिलने वाले लाभ में वे दिल्ली और भारत के अपने साथी शिखर धवन से थोड़ा पीछे हैं। 
 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने मई में 25 लाख से अधिक के भुगतान की जानकारी अपनी वेबसाइट पर दी है। इसके अनुसार बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज धवन को जहां 87.76 लाख रुपए मिले वहीं कोहली को उनके हिस्से के तौर पर 83.07 लाख रुपए की धनराशि प्राप्त हुई। 
 
इस सूची में सर्वाधिक धनराशि प्राप्त करने वाले बल्लेबाजों में अजिंक्य रहाणे (81.06 लाख रुपए) तीसरे जबकि रविचन्द्रन अश्विन और रोहित शर्मा (प्रत्येक 73.02 लाख रुपए) संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। 
 
वरुण आरोन को सबसे कम 32.15 लाख रुपए मिले। खिलाड़ियों को पिछले सत्र में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखलाओं के लिए मैच फीस भी भुगतान कर दी गई है। खिलाड़ियों को बीसीसीआई द्वारा घोषित नकद पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से बोर्ड को मिली टेस्ट रैंकिंग पुरस्कार राशि का करमुक्त हिस्सा भी दिया गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को आईपीएल 2016 में चोट के मुआवजे के तौर पर 1 करोड़ 52 लाख रुपए मिले। 
 
उच्चतम न्यायालय से नियुक्त बीसीसीआई प्रशासकों की समिति की सदस्या डायना एडुल्जी सहित 5 महिला क्रिकेटरों में से प्रत्येक को बीसीसीआई से एकमुश्त लाभांश के तौर पर 30 लाख रुपए दिए गए। इनमें अन्य 4 खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा, नीतू डेविड, शुभांगी कुलकर्णी और सुधा शाह शामिल हैं। बीसीसीआई ने बेंगलुरु में भूमि पंजीकरण की लागत के तौर पर 3 करोड़ रुपए खर्च किए। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्राफी 2017 Live : भारत-श्रीलंका मैच का ताजा हाल