शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli,
Written By
Last Modified: बेंगलुरु , सोमवार, 8 मई 2017 (08:50 IST)

सुपर फ्लॉप हो गई गेल-विराट-डीविलियर्स की त्रिमूर्ति

सुपर फ्लॉप हो गई गेल-विराट-डीविलियर्स की त्रिमूर्ति - Virat Kohli,
बेंगलुरु। दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की त्रिमूर्ति आईपीएल 10 में एक बार फिर सुपर फ्लॉप हो गई।
 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ये 3 विस्फोटक बल्लेबाज कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ दर्शकों को निराश कर गए। गेल का खाता नहीं खुला, कप्तान विराट ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए जबकि डीविलियर्स ने 8 गेंदों में 10 रन बनाए। यह लगातार दूसरा मैच है जिसमें यह त्रिमूर्ति बुरी तरह फ्लॉप हुई है। 
 
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में भी गेल खाता नहीं खोल पाए थे, विराट ने 8 गेंदों में 6 रन बनाए थे और डीविलियर्स 11 गेंदों में 10 रन ही बना सके थे। इस त्रिमूर्ति ने कोलकाता के खिलाफ कुल 15 रन बनाए, जो तीनों का कुल मिलाकर सबसे कम स्कोर है। पिछले मैच में तीनों ने कुल 16 रन बनाए थे। 
 
ट्वंटी-20 में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज गेल आईपीएल के इस सत्र में 32, 6, 22, 77, 7, 8, 0 और 0 ही बना पाए हैं। डीविलियर्स ने पहले मैच में नाबाद 82 रन बनाने के अलावा अगले मैचों में 19, 29, 8, 5, 3, 43, 10 और 10 के स्कोर बनाए हैं। विराट ने 6, 62, 28, 64, 0,10, 55, 20, 6 और 5 के स्कोर बनाए हैं। 
 
आईपीएल 10 में गत उपविजेता बेंगलुरु के निराशाजनक प्रदर्शन में इस त्रिमूर्ति के सुपर फ्लॉप प्रदर्शन का सबसे ज्यादा योगदान रहा है। इस सत्र में विराट ने 9 मैचों में 250 रन, डीविलियर्स ने 9 मैचों में 216 रन और गेल ने 8 मैचों में 152 रन बनाए हैं।
 
विराट ने पिछले सत्र में 16 मैचों में 973 रन, डीविलियर्स ने 16 मैचों में 687 रन और गेल ने 10 मैचों में 227 रन बनाए थे लेकिन टीम विराट और डीविलियर्स के दम पर फाइनल तक पहुंच गई थी।
 
ट्वंटी-20 में इन बल्लेबाजों का यदि ओवरऑल प्रदर्शन देखा जाए तो गेल ने 294 मैचों में 10,089 रन, विराट ने 218 मैचों में 6,763 रन और डीविलियर्स ने 227 मैचों में 5,695 रन बनाए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लॉस एंजिल्स की दावेदारी का जायजा लेने पहुंची आईओसी टीम