शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: राजकोट , बुधवार, 19 अप्रैल 2017 (09:17 IST)

कंधे पर पट्टियां बांधकर खेल रहे हैं कोहली, बोले...

कंधे पर पट्टियां बांधकर खेल रहे हैं कोहली, बोले... - Virat Kohli
राजकोट। विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल होकर कुछ समय तक क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में भी अपना चपल क्षेत्ररक्षण जारी रखा और स्पष्ट किया कि वह अपना रवैया नहीं बदलेंगे।
 
कोहली ने कहा, 'कंधे पर कई पट्टियां बंधी हैं लेकिन कंधा फिट है बेहतर है। इस मैच में दो अंक हासिल करके खुश हूं। लोग कहते हैं कि केवल एक रन ही तो जाएगा लेकिन मैं अपना रवैया नहीं बदलूंगा। मैं इसी तरह से अपनी क्रिकेट खेलता हूं।'
 
रॉयल चैलेंजर्स की जीत से उत्साहित कोहली ने कहा कि क्रिस ने मौके का पूरा फायदा उठाया। उसकी बल्लेबाजी से मुझे भी अपनी पारी आगे बढ़ाने का मौका मिला। हमें लगा कि हमने 30 रन अधिक बनाए है। नेगी बेजोड़ गेंदबाज है और डरता नहीं है। कई लोग उसकी क्षमता पर विश्वास नहीं करते। चहल भी नहीं डरता और सबसे अच्छी बात यह है कि वह हमेशा विकेट लेना चाहता है।
ये भी पढ़ें
IPL 10 विराट कोहली ने दी इस बल्लेबाज को गाली, उसने जड़ दिया जोरदार छक्का...