• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 19 सितम्बर 2015 (20:19 IST)

कोहली को सपने जैसी लगती है 'करियर' की प्रगति

कोहली को सपने जैसी लगती है 'करियर' की प्रगति - Virat Kohli
नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि मलेशिया में 2008 में आईसीसी अंडर 19 विश्व कप जीत के साथ शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अपनी शानदार यात्रा को जब वे पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें विश्वास ही नहीं होता कि यह हकीकत है।
कोहली ने कहा, अगर आप ईमानदारी से मुझसे पूछो तो मैंने कभी इन चीजों के बारे में नहीं सोचा। कभी-कभी मैं अकेला अपने कमरे में बैठा होता हूं और पिछले सात साल में जो हुआ उसके बारे में सोचता हूं तो यह सपने की तरह लगता है। 
 
भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली ने कहा, जिन लोगों के साथ मैं खेल पाया, टीम के साथ जो लम्हे मैं साझा कर पाया और अब टेस्ट कप्तानी मिलना, इसकी मैंने कभी कल्पना नहीं की थी। 
 
उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सबक है। अगर आप कड़ी मेहनत करो, आपको जो जीवन में मिला उसके लिए आभार जताओ तो भगवान आपको और अधिक देता है। यह पूछने पर कि क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी श्रृंखला में टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर नर्वस हैं तो कोहली ने कहा, बिलकुल भी नहीं। 
 
उन्होंने कहा, यह अतीत में मैंने जो किया उससे कुछ भी अलग नहीं है। हम समान तरीके से तैयारी करते हैं और समान मानसिकता के साथ श्रृंखला में उतरते हैं। कोहली ने साथ कि दक्षिण अफ्रीकी टीम के किसी भी खिलाड़ी का नाम लेने से इनकार किया जिस पर मेजबान टीम विशेष तौर पर ध्यान देगी।
 
उन्होंने कहा, सभी मजबूत खिलाड़ी हैं और आप किसी को अलग से नहीं देख सकते। पूरी टीम को एक ही तरह से सम्मान दिया जाना चाहिए। (भाषा)